Search
Close this search box.

क्राइम

#SSP_देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस टीम ने की स्पा सेंटर पर की आकस्मिक छापेमारी, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का किया पर्दाफाश, ✳️ चकराता रोड स्थित Nature True SPA & Saloon की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे स्पा संचालक सहित 04 अभियुक्तों (1) अनुज सिंह पुत्र मामराज सिंह(मालिक) (2) सागर चौधरी पुत्र मांगेराम(संचालक) (3) अभय पुत्र नरेश कुमार(ग्राहक) तथा (4) विपिन धनखड़ पुत्र ओंकार सिंह(ग्राहक) को मौके से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार 🔶08 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द, 🔶स्पा संचालक द्वारा just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क ❇️स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार ➡️मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद, #Uttrakhandpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #DEHRADUNpolice #dehraduntrafficpolice #crime

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में संचालक द्वारा महिलाओं/ युवतियों को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है एसएसपी ने तत्काल एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट को कार्यवाही के निर्देश दिए यूनिट ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर देर रात गेस्ट हाउस पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 03 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मौके से पुलिस टीम ने होटल के मैनेजर सहित सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया पूछताछ में होटल के मैनेजर ने बताया कि उक्त गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली से लीज पर लिया गया है गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यो की रहने वाली उनकी परिचित महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार किया जाता है। उनके द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें महिला/युवती की जानकारी देकर गेस्ट हाउस में बुलाया जाता है तथा उनसे कमीशन लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1- तापस शाहू पुत्र स्व० सीताराम शाहू नि०- ग्राम शांतडा, पो०-जस्कगरी, थाना- रामनगर, तह०- कान्तई जिला-ईस्ट मिगनापुर पश्चिम बंगाल, उम्र-31 वर्ष 2- कमलेश साहनी पुत्र कतलाल साहनी निवासी- रागवा पो०- कोरा थाना सिमवाड़ा जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष 3- निक्का देवी पत्नी कमलवीर साहनी निवासी ग्राम रागवा पो० कोरा थाना सिमबाड़ा, दरभंगा, विहार, उम्र 24 वर्ष 4- संजीत कुमार पुत्र गंगोरी प्रसाद ग्रा०- कमलवीधा, पो०-बुन्दावन, थाना- अररिया, तह०- अररिया, जिला शिवपुरा, पटना, बिहार उम्र-43 वर्ष 5- गुल्ली देवी पत्नी विन्देश्वर साहनी निवासी ग्राम सुहागपुर चौक, थाना प्लासी, जिला अरिया, विहार, उम्र 40 वर्ष हाल- सी ब्लॉक कालोनी निकट काली मन्दिर, रायपुर, देहरादून 6- मनु गुरंग पुत्री भीम बहादुर गुरंग निवासी बस्ती दलसिंहपारा टी गार्डन जलपाइगुड़ी, पश्चिम बंगाल थाना जयगांव जिला आलीपुर द्वारा हाल प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई