#SSP_देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस टीम ने की स्पा सेंटर पर की आकस्मिक छापेमारी, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का किया पर्दाफाश, ✳️ चकराता रोड स्थित Nature True SPA & Saloon की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे स्पा संचालक सहित 04 अभियुक्तों (1) अनुज सिंह पुत्र मामराज सिंह(मालिक) (2) सागर चौधरी पुत्र मांगेराम(संचालक) (3) अभय पुत्र नरेश कुमार(ग्राहक) तथा (4) विपिन धनखड़ पुत्र ओंकार सिंह(ग्राहक) को मौके से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार 🔶08 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द, 🔶स्पा संचालक द्वारा just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क ❇️स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार ➡️मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद, #Uttrakhandpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #DEHRADUNpolice #dehraduntrafficpolice #crime