Search
Close this search box.

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: DAV के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की मौत, शहर में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून शहर में आज शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध ही कर दिया। डी.ए.वी. कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहें जितेंद्र बिष्ट की सड़क हादसे में मौत हो गई।

शिमला बाईपास चौक के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर ही मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम भी तोड़ दिया।

घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर भी दौड़ गई। छात्र राजनीति में सक्रिय व युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा माने जाने वाले जितेंद्र बिष्ट के निधन से राजनीतिक व सामाजिक वर्ग में गहरा दुःख व्याप्त है।

सूचना मिलते ही भाजपा विधायक समेत कई स्थानीय नेता महंत इंद्रेश अस्पताल में पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक भी अस्पताल में पहुचे।

इस बीच पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

युवाओं के प्रेरणास्रोत माने जाने वाले जितेंद्र बिष्ट की अचानक हुई मौत ने शहर को गमगीन ही कर दिया है

bharat kiboli
Author: bharat kiboli

Leave a Comment

और पढ़ें