Search
Close this search box.

10 दिन, ₹3520000000, 36 मशीन… ट्रक से भरकर ले गए पैसा, भारत की सबसे बड़ी रेड, IT वालों की आंखों में…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Biggest Income tax raid: आज आपको बताने जा रहे हैं देश की सबसे बड़ी रेड के बारे में, जिसमें 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 352 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. इसे आयकर विभाग का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जाता है.

देश दुनिया में इनकम टैक्स की कई बड़ी छापेमारी हुई, छापेमारी की यह कार्रवाई 10 दिनों तक चली, पैसे गिनते-गिनते अधिकारी क्या मशीनें भी थक गईं और नकदी तो इतनी जब्त की गई, जिसे जान आपको भरोसा नहीं होगा. आयकर विभाग ने छापेमारी के बाद बरामद किए गए पैसों को ट्रकों में लादकर ले गए,
भारत ने ओडिशा में अपनी सबसे बड़ी आयकर छापेमारी देखी , जहाँ बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 10 दिनों तक चली एक बड़ी कार्रवाई में 352 करोड़ रुपये जब्त किए गए । विभाग ने छिपे हुए कीमती सामान का पता लगाने के लिए 36 नोट गिनने वाली मशीनों और विशेष स्कैनर का इस्तेमाल किया, जो काले धन के खिलाफ सरकार के कड़े रुख को दर्शाता है।

bharat kiboli
Author: bharat kiboli

Leave a Comment

और पढ़ें