एक साथ उठी तीनों अर्थियां दिल दहला देने वाली घटना
,,,,,विकाश खंड बंगरा में सोमवार दोपहर 2:00 बजे के करीब खेत में पानी लगा रहे किसान काशीराम पुत्र धर्मदास कुशवाहा उम्र 45 साल हर हरकुर पत्नी धर्मदास कुशवाहा 70 साल नरेंद्र पुत्र धर्मदास कुशवाहा उम्र 27 साल का सव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया तो सभी बूढ़े बच्चे के आंख से आंसू छलक उठे बताते चलें कि सोमवार शाम को पड़ोसियों के घर भी चूल्हे नहीं जले नरेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र दो साल व दूसरे की उम्र 3 साल की दोनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है बेचारे बच्चों को यह भी पता नहीं कि उनके पिता के साथ क्या हुआ फिलहाल इस हृदय को झांझकोर ने वाली घटना को देखकर सभी की आँखे नम पड़ गई इस गमगीन माहौल में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व कालीचरण कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक झांसी व डॉक्टर बालचंद कुशवाहा जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी ने दुखद परिवार को ढाढस बढ़ते कहा कि हम सभी लोग दुखद परिवार के साथ मे है व पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कालीचरण कुशवाहा ने कहा कि हम सभी लोग दुखद परिवार को हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे बिजली विभाग और सरकार से 25 25 लाख दुखद परिवार को मुआवजा देने के लिए कहा सभी ग्राम वासियो ने मिलकर नम आंखों से सवो का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया
