Search
Close this search box.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की पाइपलाइन बिछाई जाने के लिए वार्ड 99 नकरौंदा, बालवाला, कुआंवाला,सैनिक कॉलोनी में जगह-जगह पर सड़कों को खोदकर पाइपलाइन व चैंबर बनाए जा रहे हैं और सड़कों को जिओ की क्यों हालत में ही छोड़ दिया जा रहा है और बरसात के चलते सड़कों की बहुत ही दुर्दशा हो रही है जिससे ग्रामीणों ने परेशान होकर आज धोबी घाट नकरौंदा, बालावाला चौक पर एकत्र होकर फोन पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्तालाप की मैनेजर द्वारा क्षेत्र में मौजूद नहीं है यह कहकर फोन बंद कर दिया गया गुस्से आए ग्रामीणों ने सड़क पर फलदार पेड़ पौधे लगाने शुरू कर दिए और कहा कि यदि सड़कों की हालात जल्द नहीं सुधारी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क पर दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े स्कूल के वाहन चलाते हैं सड़के दुरुस्त न होने के चलते किसी भी समय सड़क पर कोई घटना दुर्घटना हो सकती है ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी मनमाने ढंग से कार्य कर रही है और भरण के लिए मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जिससे जगह-जगह कीचड़ व फिसलन हो रही है जो कि छोटे वाहन चालकों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है
समिति के लोगों ने निर्णय लिया कि सभी लोग कंपनी की इस मनमानी के लिए जल्द ही एकत्र होकर जिलाधिकारी एवं महापौर के पास अपनी समस्याओं को लेकर जाएंगे इस कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार, हरप्रीत सिंह रस्टी, जय प्रकाश, भूपेश जोशी, अर्जुन गुनियल, सौरभ नौडियाल, रोहित पांडेय,पार्षद राहुल कुमार, गौरव सैनी, अनिल नेगी, प्रमोद कुमार, सौरभ रावत,अमर जीत सिंह,हरप्रीत सिंह, आकाश पाल, बाला नेगी, बलबीर सिंह, रवि रमोला, हनी सिंह,सचिन सैनी, संजय सिंधवल, कारण कनोजिया, अनिल कुनियाल, संदीप गुसाईं, सुरेंदर सिंह नेगी, रघुवीर पंवार, राजेश्वर, बंसी जोशी, गुरजीत सिंह, रागिब खान,राहुल कुमार, प्रवीण यादव ,संभु प्रसाद सेमवाल, प्रवीण नेगी, अमरजीत सिंह, सूरज नेगी, ऋतुज, पप्पू, नीतीश, त्रिलोक नेगी,हरीश जोशी अदि मौजूद रहे

bharat kiboli
Author: bharat kiboli

Leave a Comment

और पढ़ें