विकासनगर सेलाकुई बाजार में अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर 54 रसोई गैस सिलिंडर, इलेक्ट्रानिक कांटे व किटें बरामद किए। दोनों दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में थाना सेलाकुई में तहरीर दी गयी है।
औद्योगिक नगरी सेलाकुई में अवैध गैस रिफिलिंग होने से बड़े हादसे का खतरा बना हुआ बना हुआ था। जिसकी शिकायत लोगों ने पूर्ति विभाग से की। जिस पर गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली के नेतृत्व में टीम ने सेलाकुई में छापेमारी की। पूर्ति देवली ने बताया कि छापेमारी के दौरान पाल गैस एजेंसी के नाम से अवैध रिफिलिंग का कार्य होता पाया। इसके अलावा दीपक पाल की दुकान से सिलिंडर व अवैध रिफिलिंग किट बरामद की गई। सतीश की दुकान से 14.2 किलो के 15 सिलिंडर, 19 किलो का एक, चार व दो किलो के 11 सिलिंडर बरामद किए गए। एक रिफिलिंग किट व एक इलेक्ट्रानिक कांटा जब्त किया गया। दीपक पाल की दुकान से 14.2 किलो के 13 सिलिंडर, 19 किलो के एक, पांच व आठ किलो के 13 सिलिंडर रिफिलिंग किट व इलेक्ट्रानिक कांटा जब्त किया गया।
