Search
Close this search box.

सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी से नाराज लोगों का ISBT चौकी पर हंगामा, मुकदमा दर्ज।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर यह मैसेज देखते ही देखते हजारों लोगों में फैल गया।

सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने से नाराज लोगों ने बुधवार रात आईएसबीटी चौकी पर हंगामा किया। पुलिस ने टिप्पणी करने वाले संदीप राठौर नाम के युवक के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी सेलाकुई क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप है कि राठौर ने सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर यह मैसेज देखते ही देखते हजारों लोगों में फैल गया। इससे नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। लोगों की भीड़ आईएसबीटी चौकी पर जमा हो गई और संदीप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।

पुलिस ने लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस की ओर से ही आरोपी संदीप के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। स्थानीय अभिसूचना इकाई भी मामले में नजर बनाए हुए है।

bharat kiboli
Author: bharat kiboli

Leave a Comment

और पढ़ें